कासगंज में महाशिवरात्रि पर गंगा घाट से उठेगी एक लाख कांवड़
कासगंज, 05 मार्च (हि.स.)। जिले में स्थित लहरा गंगा घाट से इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर एक लाख से अधिक कांवड़ उठने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए तीर्थ नगरी के पुरोहित व्यापारी एवं छोटे दुकानदार कांवड़ उठने का दावा कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप दिया है। समाजसेवी संस्थाएं राजनीतिक दल भी कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाने को तैयार है।
तीर्थ नगरी शूकर क्षेत्र सोरों में हर साल लहर गंगा घाट से महाशिवरात्रि के पर्व पर कांवड़ियों द्वारा बड़ी संख्या में कांवड़ उठाई जाती है। यहां से लाखों श्रद्धालु कांवड़िये जल भरकर ले जाते हैं और अपने ईष्ट भगवान शिव पर अर्पित करते हैं। यह सिलसिला इन दिनों जारी है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के कांवड़िये गंगा घाट पर कांवड़ भरने पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की टोलियां हर हर गंगे, बम बम भोले के जयकार के साथ लहरा की ओर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धा का भाव लिए चले जा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए इस साल एक लाख से अधिक कांवड़ उठने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए पुरोहित व्यापारी छोटे दुकानदार के चेहरे खुशी से चमक उठे हैं।
तीर्थ पुरोहित सुरेश चंद्र पटियात, सतीश चंद्र भारद्वाज, दीपक पाराशर, आदित्य काकोरिया, संपूर्णानंद भारद्वाज, कन्हैयालाल त्रिवेदी का कहना है कि इस बार कांवड़ियों की भीड़ अच्छी खासी है। अभी से कांवड़िए गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले गुरुवार और शुक्रवार महाशिवरात्रि वाले दिन के दोपहर तक गंगा घाट से कांवड़ उठाई जाएगी। अनुमान है कि इस बार एक लाख से अधिक गंगा घाट से कांवड़ उठाएंगे। तीर्थ नगरी के व्यापारी विशोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दुर्गा शंकर, विजय अग्रवाल का कहना है कि कांवड़ के साथ साज सज्जा का सामान, कांच की गंगाजली, बांस की कांवड़ की बिक्री अच्छी खासी हो रही है।
इस साल पिछले वर्ष से अधिक कांवड़ उठने की उम्मीद है। तीर्थ नगरी और लहरा गंगा घाट पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। तीर्थ नगरी से लहराघाट तक सड़क के दोनों और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह प्याऊ लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पिकेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कोबरा मोबाइल और अधिकारी अपने वाहनों से निगरानी बनाए हुए हैं।समाजसेवी संस्थाओं के कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लग रहे हैं। दवा की स्टाल खानपान के लिए भंडारे का भी जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है।
महाशिवरात्रि पर दो दिन बंद रहेगी मटर मंडी
आगामी आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इसी के चलते गांव मोहनपुरा की मटर मंडी को दो दिन के लिए बंद किया गया है। मंडी छह और सात मार्च को बंद रहेगी। मोहनपुरा की मटर मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी पर सड़क किनारे लगती है। इसी मार्ग पर कांवड़ियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
कासगंज शहर में भी रूट डायवर्जन किया गया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोहनपुरा इकाई के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया कि शिवरात्रि के महत्वपूर्ण पर्व को देखते हुए विनोद सिंह चौकी प्रभारी मोहनपुरा द्वारा ऐसा दिशा निर्देश मिला है। उन्होंने आगामी दो दिनों तक किसानों से विक्री के लिए मंडी में मटर न लाने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।