आकाशीय बिजली गिरने एक चरवाहे की मौत, तीन गंभीर
हमीरपुर, 04 सितम्बर (हि. स.)। बिवांर थाना क्षेत्र के सायर गाँव में बुधवार शाम काे आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पाँच बकरियों की भी मौत हो गई।
हेलपुर मौजा में आज चार चरवाहे अपने जानवर चराने गए थे। उसी दौरान शाम लगभग पांच बजे अचानक मेघ र्गजन के साथ आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आकर चरवाहा ब्रम्हप्रकाश कुशवाहा (58) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक कुमार उर्फ भूरा अनुरागी (40), बलवंत (29) और सहदेव यादव (72) गंभीर रूप से झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पाँच बकरियों की भी जान चली गई। मृतक के बड़े पुत्र रेवत ने बताया कि वे दो भाई व तीन बहने हैं। छोटे भाई भूपेन्द्र और सबसे छोटी बहन रागिनी (20) की शादी नहीं हुई है। उसके पिता के मात्र आठ बीघे कृषि भूमि है, जिसमें 67 हजार का किसान क्रेडिट बना हुआ है। खेती और जानवरों से ही घर का भरण पोषण होता है लेकिन पिता की आकस्मिक मौत से घर की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गईं हैं। घर के मुखिया की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में सायर लेखपाल कैलाशचन्द भी मौके पर पहुँचे।उन्हाेंने कहा कि संबंधित प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।