आटो ने मैक्स गाड़ी में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल
फिरोजाबाद, 19 अक्तूबर (हि.स.)। थाना पचोखरा क्षेत्र के एटा रोड पर शनिवार को तेज गति से दौड़ रहे ऑटो ने सामने से आ रही मैक्स पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के एटा रोड पर शनिवार को एक आटो पचोखरा से सवारियां लेकर टूंडला की ओर आ रहा था। तभी गांव कोटकी के समीप तेज गति से दौड़ रहे ऑटो ने सामने से आ रही मैक्स पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में थाना टूंडला क्षेत्र के लाइनपार निवासी सुनील कुमार, राजस्थान के धौलपुर क्षेत्र के गांव भोला सैपुर निवासी रानी देवी व विनोद कुमार व जनपद आगरा के शमशाबाद रोड निवासी गुजरी देवी व अन्य युवक घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगो की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस घायलों को उपचार के लिए ले जा रही थी तभी इन घायलों में से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के शव की पहचान नहीं हुई है। मैक्स व आटो चालक गाड़ियों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है और हादसे की जांच में जुट गई है। इधर पुलिस मृतक के शव की भी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।