एक सौ इक्कीस लोगों को दिया गया उनका खोया हुआ मोबाइल
सिद्धार्थनगर, 16 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने 121 मोबाइल धारकों को उनका खोया हुआ मोबाइल प्रदान किया। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 14 लाख, 50 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्विलांस सेल द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोगों का खोया हुआ 121 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस कार्यालय पर उपरोक्त मोबाइल धारकों को बुलाकर उन्हें उनका खोया हुआ मोबाइल प्रदान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग लापरवाही कतई न बरतें, अगर किसी का मोबाइल कहीं खो गया है,तो उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने पर जरूर दें।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।