करंट की चपेट में आने से बहू की मौत, सास-ससुर घायल

WhatsApp Channel Join Now
करंट की चपेट में आने से बहू की मौत, सास-ससुर घायल


सुलतानपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के कैभा गांव में बुधवार शाम खेत में काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी सास और ससुर भी झुलस कर घायल हो गए।

देहात कोतवाली क्षेत्र के कैभा गांव में बुधवार शाम को जब लहूरी मौर्य अपनी पत्नी और पुत्रवधू सरिता (30) के साथ गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के स्टे तार में करंट उतर आया था, जिसकी चपेट में तीनों आ गए। करंट लगने से लहूरी मौर्य और उनकी पत्नी मामूली रूप से झुलस गए। जबकि बहू सरिता पत्नी फूलचंद मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने वहां सरिता को मृत घोषित कर दिया।

मृतका सरिता के दो छोटे बच्चे हैं। उनके पति फूलचंद, जो वायरिंग का काम करते हैं, घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने पर वह जिला अस्पताल पहुंचे।

देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और चौकी इंचार्ज रमेश सिंह को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story