आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन झुलसे
WhatsApp Channel Join Now
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन झुलसे


बिजनौर,24 जून ( हि .स.)। जनपद में सोमवार को एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से वापस लौट रहे दो बाइकों पर सवार चार लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

शेरकोट थाना के गांव मुबारकपुर गांवड़ी निवासी अंकित ने बताया कि गांव के संजीव कुमार(45) की रविवार को हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी। संजीव की मौत के बाद परिजन ,रिश्तेदार पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए सोमवार को भूतपरी के रामगंगा घाट पर लाए थे। मृतक संजीव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव के भी काफी लोग पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद रामगंगा घाट से गांव के लोग वापस अपने घरों को लौट रहे थे। इस दौरान रामगंगा पुल के निकट दो बाइकों पर सवार चार लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलसे सभी चारों लोगों को उपचार के लिए धामपुर के निजी असपताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकोें ने रूपेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे गांव के अरविंद कुमार, अनिल कुमार और ओमप्रकाश का धामपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का पता लगने पर सीओ अफजलगढ़ अर्चना सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story