बहन की शादी से लौट रहे दो भाई सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बहन की शादी से लौट रहे दो भाई सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत


फिरोजाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों अपनी फुफेरी बहन की शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।

गांव साढूपुर निवासी मनीष कुमार (26) अपने चचेरे भाई श्याम सिंह के साथ शुक्रवार को फुफेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से हाथरस गए थे। शनिवार को वह दोनों घर वापस लौट रहे थे। थाना टूंडला क्षेत्र के हजरतपुर फैक्ट्री के सामने पहुंचे ही थे कि तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर राजा का ताल चौकी इंचार्ज प्रवीन मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी टूंडला अनुज कुमार का कहना है बाइक डिवाइडर से टकराई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक घायल है। घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story