मोपेड व बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
फिरोजाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को बाइक व मोपेड की भिड़ंत हो गई। हादसे में मोपेड सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना पचोखरा के गांव आनंदपुर निवासी नवी (40) शनिवार को मोपेड से गांव से छिकाऊ जा रहा था। वह गांव के निकट कोटकी बंबा स्थित पुलिया पर पहुंचा तभी सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उसकी मोपेड में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि नवी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। एकत्रित ग्रामीणों ने घायल बाइक सवारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना पचोखरा थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा का कहना है कि हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।