सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
मेरठ, 25 जनवरी (हि.स.)। मेरठ में लोहिया नगर थाना क्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ-बुलंदशर हाईवे पर गुरुवार को सवारियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान फफूंड़ा गांव निवासी नूर मोहम्मद के रूप में हुई। जबकि घायलों में करिश्मा, चंद्रसेन, राहुल और विपिन पाल शामिल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को थाने में खड़ा करवा दिया और चालक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी लोहिया नगर केपी सिंह के अनुसार, जल्दी ही ऑटो चालक को पकड़ लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।