सेक्टर, ज़ोनल मजिस्ट्रेट की बैठक में अनुपस्थित अफसरों का कटेगा एक दिन का वेतन

सेक्टर, ज़ोनल मजिस्ट्रेट की बैठक में अनुपस्थित अफसरों का कटेगा एक दिन का वेतन
WhatsApp Channel Join Now
सेक्टर, ज़ोनल मजिस्ट्रेट की बैठक में अनुपस्थित अफसरों का कटेगा एक दिन का वेतन


वाराणसी,10 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को कमिश्नरी आडिटोरियम में सेक्टर ,ज़ोनल मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कुछ अफसरों को अनुपस्थित देख उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

बैठक में पूर्व के आदेशानुसार जिलाधिकारी ने वल्नरेबल मैपिंग का निर्देश दिया था, जिसकी समीक्षा में केवल तीन विधानसभा सेवापुरी, वाराणसी दक्षिणी और उत्तरी का डाटा उपलब्ध कराया गया। उन्होंने अन्य विधानसभाओं की रिपोर्ट भी सभी एआरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वल्नरेबल्टी की श्रेणी में आने वाले बूथों की जानकारी लेते हुए उन कारकों को बताया जिसके आधार पर मतदेय स्थलों को वल्नरेबल घोषित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पुनः अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलें उनसे बातचीत करें । पिछले चुनावों के बारे में अनुभव साझा करें फिर और जानकारियों की रिपोर्ट के साथ आगामी बुधवार को उपस्थित हों।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story