समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दें : डॉ. राजेश गर्ग
प्रयागराज, 12 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय ओरिएण्टेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ राजेश गर्ग, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सभी स्वयंसेवकों को स्वयं में सेवाभाव विकसित करने की बात करते हुए व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने अध्यक्षता करते हुए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को समाज एवं राष्ट्र के हितार्थ अग्रसर होकर समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र सहायक आचार्य समाजशास्त्र विभाग के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य रूप से जून सप्ताह में योग दिवस के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों का विवेचन किया गया। अगस्त माह में मेरी माटी मेरा देश, युवा संवाद, विश्व साइकिल दिवस पर रैली मात्रा संविधान दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का वर्णन उन्होंने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ मनोज कुमार दूबे ने बताया कि अंत में डॉ शैलेश कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गायत्री सिंह, डॉ आलोक मिश्र, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ रेफाक अहमद, डॉ रुचि गुप्ता सहित एनएसएस यूनिट के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।