काशी में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव, मुख्य पंडाल में वैदिक अनुष्ठान

काशी में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव, मुख्य पंडाल में वैदिक अनुष्ठान
WhatsApp Channel Join Now
काशी में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव, मुख्य पंडाल में वैदिक अनुष्ठान


काशी में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव, मुख्य पंडाल में वैदिक अनुष्ठान


-सांस्कृतिक कार्यक्रम में वायलिन वादक पंडित सुखदेव मिश्र की दमदार प्रस्तुति

वाराणसी, 20 नवम्बर (हि.स.)। शिवाला स्थित चेतसिंह किला मैदान में आयोजित एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय वायलिन वादक पंडित सुखदेव मिश्र एवं साथी कलाकारों की प्रस्तुति देख श्रद्धालु निहाल हो गए। हैदराबाद की संस्था विजयानंदनधा गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र साईं की पहल पर मैदान में चलने वाले इस अनुष्ठान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। महोत्सव में वायलिन वादक पंडित सुखदेव मिश्र एवं साथी कलाकारों ने पंचनाद की प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कथक नृत्यांगना डॉ ममता टंडन एवं पंडित रविशंकर मिश्रा की युगल जोड़ी ने मनमोहन कथक नृत्य प्रस्तुत किया। संगीतकार स्वर्गीय रविंद्र जैन के शिष्य पंडित राकेश तिवारी ने शिव भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में के. वेंकटरमण घनपाठी के नेतृत्व में चतुर्वेद पारायण किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महामंत्री शैलेश वर्मा, समाजसेवी ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक सचिन मिश्रा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के. वेंकटरमण घनपाठी, निखिल चेतना केंद्रम हैदराबाद के संस्थापक अनिल कुमार जोशी, आदिनाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर कल्कि महाराज की खास उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र साई, सचिव डॉ के. वेंकट गंजाम ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया।

-पंडाल में वैदिक अनुष्ठान संपन्न

चेतसिंह किला परिसर में आयोजित एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव में प्रातः दक्षिण भारत के वैदिक विद्वान पण्डित कृष्ण कौंडिल्या शर्मा के आचार्यत्व में मुख्य पंडाल में वैदिक अनुष्ठान किया गया। एक करोड़ लिंगाकार शिवलिंग दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। कार्तिक मास में पहली बार विश्व में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग का अर्चन किया जा रहा है। साथ ही नवरत्न, नवधान्य और बाणलिंग का भी पूजन होगा। विश्व कल्याण और धर्म रक्षा के लिए आयोजित नौ दिनों महोत्सव में शंकराचार्य, नौ पीठाधीश्वर सहित 20 हजार भक्त शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story