जनकल्याण करने आज ही के दिन गाय माता ने बाबा आनंदेश्वर को समर्पित किया था दूध : हरि गिरि महाराज

WhatsApp Channel Join Now
जनकल्याण करने आज ही के दिन गाय माता ने बाबा आनंदेश्वर को समर्पित किया था दूध : हरि गिरि महाराज


कानपुर,29 जुलाई (हि.स.)। द्वितीय काशी के नाम से प्रसिद्ध बाबा आनंदेश्वर को जन कल्याण करने को आज ही के दिन बाबा आनंदेश्वर को गाय माता ने दूध समर्पित किया था। यह सोमवार को कानपुर काशी बाबा आनंदेश्वर के प्रकट उत्सव में श्री बाबा आनंदेश्वर का दिव्य भव्य श्रृंगार व आरती करने बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री एवं जूना अखाड़ा संरक्षक हरि गिरि महाराज ने कही।

हरिगिर महाराज ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बड़ी धूमधाम से बाबा का सिंगर आरती कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया। बाबा आनंदेश्वर प्रकट उत्सव श्री रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए बाबा घाट समाधि स्थल श्री आनंदेश्वर आश्रम पहुंची। जहां हरि गिरि महाराज, वशिष्ठ गिरी महाराज, विवेकपुरी महाराज, अरुण भारती जी महाराज सहित समस्त बाबा आनंदेश्वर भक्तों व कलश यात्रा में आए सभी भक्तों ने बड़ी धूमधाम से बाबा आनंदेश्वर का प्रकट उत्सव के श्री रुद्र महायज्ञ उत्सव का शुभारंभ किया। यह रुद्र महायज्ञ पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन मंत्र व आचार्य द्वारा आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की जाएंगी।

कलश यात्रा से पूर्व गणेश वंदना व महादेव आदिशक्ति सहित सभी ईश्वर का आवाहन किया गया। हरिगिरि महाराज ने श्री रुद्र महायज्ञ स्थल प्रवेश द्वार पर 11:45 की शुभ घड़ी पर नारियल की भेद समर्पित किया। यज्ञ स्थल में कलश यात्रा का प्रवेश कराया।

हरिगिर महाराज ने बताया कि इस 11:45 की शुभ घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर का पूजन किया था और इसी शुभ घड़ी में बाबा महाकालेश्वर कॉरिडोर एवं बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का भी पूजन इसी शुभ घड़ी में किया गया था। आज के दिन बाबा आनंदेश्वर को नदी गाये माता ने जनकल्याण हेतु बाबा को दूध समर्पित किया था और तभी से बाबा आनंदेश्वर महादेव का प्रकट हुऐ थे दर्शन दिया जो आज उत्सव के रूप में जूना अखड़ा द्वारा श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया हुआ।

जन कल्याण मानव कल्याण व राष्ट्रहित के लिए श्री पंच दशानाम जूना अखाड़ा के समस्त गुरु मूर्ति एवं बाबा आनंदेश्वर के समस्त भक्तगणों ने कलश यात्रा के दौरान भगवान को समर्पित कर खुशी मनाया। कानपुर श्री आनंदेश्वर मंदिर द्वारा समाधिस्थल बाबाघाट पर आयोजित श्री रूद्रयज्ञ में सभी कानपुर निवासी व श्री आनंदेश्वर बाबा के भक्तों को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री जूना अखाड़ा संरक्षक हरि गिरि जी महाराज ने सभी को साधुवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story