सावन के तीसरे सोमवार को व्यापारियों ने किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक

WhatsApp Channel Join Now
सावन के तीसरे सोमवार को व्यापारियों ने किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक


नाग केसर मिश्रित 84 घाट, 12 कुंडों के जल लेकर दरबार में पहुंचे विश्वनाथ गली के व्यापारी

वाराणसी, 05 अगस्त (हि.स.)। सावन के तीसरे सोमवार पर परम्परागत रूप से विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले क्षेत्रीय व्यापारियों ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में जलाभिषेक किया। विश्वनाथ गली व्यापारी संघ के बैनर तले दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के पास जुटे व्यापारियों ने डमरूओं की गड़गडाहट एवं शंखनाद के बीच जलाभिषेक शोभायात्रा निकाली।

इसके पहले 11 वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चार के बीच काशी के 84 घाटों के साथ काशी के 12 प्राचीन पौराणिक कुंडों क्रमानुसार चक्र-पुष्करणी (मणिकर्णिका घाट), लोलार्क कुंड (अस्सी), कुरूक्षेत्र कुंड (भदैनी-अस्सी), क्री-कुंड (रवीन्द्रपुरी कालोनी), मन्दाकिनी कुंड (कंपनीबाग), दुर्गाकुंड (दुर्गामंदिर), रामकुंड (श्री नगर कालोनी), लक्ष्मीकुंड (लक्सा), सुरजकुंड (पानदरीबा), पितरकुंडा (लल्लापुरा), पिशाचमोचन (मलदहिया), द्वारकाकुंड (शंकुलधारा) के जल से भरे कलशों का पूजन किया। पूजन के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारी बंधु व उनके परिवार की महिलाएं कलशों को लेकर बाबा विश्वनाथ दरबार के लिए रवाना हुईं। इस दौरान व्यापारी हाथों में त्रिशूल लेकर डमरू बजाते हुए चल रहे थे। जलाभिषेक के बाद व्यापारियों ने माँ अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में शीश नवाकर लोकमंगल की कामना किया। इसके बाद शोभायात्रा का समापन किया।

इसमें पं रमेश तिवारी, पं सजीव रतन मिश्र, कमल तिवारी, पवन शुक्ला, ॠषि झिगंरन, सिद्धार्थ भारद्वाज,विष्णु कसेरा, अभिषेक केशरी, मनोज प्रजापति, प्रतीक देववंशी, नवीन कसेरा, महेश मिश्रा,विक्की गुप्ता,भानु मिश्र आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story