पुलिस भर्ती के तीसरे दिन जालौन में 1796 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस भर्ती के तीसरे दिन जालौन में 1796 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा


जालौन, 25 अगस्त (हि.स.)। जालौन में तीसरे दिन उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हो गई है। दो दिन की तुलना करे तो जालौन में तीसरे दिन सबसे अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जालौन में तीसरे दिन दोनों पालियों में 7344 अभ्यर्थियों में 5548 परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने केंद्रों पर पहुंचे, जबकि 1796 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

जालौन में पहली पाली में आयोजित इस परीक्षा में 2748 उपस्थित और 924 अनुपस्थित, जबकि दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में 2800 उपस्थित और 872 अनुपस्थित रहे। जालौन में पहले दिन 2101 अभ्यर्थी और दूसरे दिन 1861 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। अब पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा चार दिन बाद 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story