युवाओं को अनुशासन और एकता की दिशा देता है खेल : रवि किशन
गोरखपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वांचल की खेल परंपरा को नई पहचान देने वाली गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग (जीएसपीएल) के दूसरे दिन का आयोजन शनिवार को अत्यंत सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जुबिली इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को जीवंत बनाए रखा। दूसरे दिन के कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रवि किशन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद रवि किशन ने दिन भर में खेले गए पाँच रोमांचक मुकाबलों के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना विकसित करता है। ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश भी देते हैं। उन्होंने जीएसपीएल जैसे आयोजनों को युवाओं की ऊर्जा को सही मार्ग देने वाला बताया।
कार्यक्रम से पूर्व जीएसपीएल आयोजन समिति की ओर से विक्की कुकरेजा, अंजना राजपाल, नवीन बजाज, जयंत, जतिन, पुनीत एवं पीयूष ने मुख्य अतिथि माननीय रवि किशन का माल्यार्पण कर, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने उन्हें लीग के उद्देश्यों, सामाजिक सरोकारों तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस भव्य आयोजन की सफलता के मूल में सिंधी समाज की संगठित, समर्पित और सक्रिय भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। समाज के महामंत्री देवा केसवानी की निरंतर सहभागिता, प्रभावी मार्गदर्शन और सतत समन्वय से आयोजन को सुदृढ़ आधार प्राप्त हुआ। उन्होंने समाज और युवाओं के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए जीएसपीएल को केवल खेल प्रतियोगिता तक सीमित न रहने देकर सामाजिक सौहार्द, सामूहिक चेतना और भाईचारे के प्रतीक के रूप में स्थापित किया।
दूसरे दिन खेले गए सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। दर्शकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी से मैदान का वातावरण पूरे दिन उमंग और रोमांच से भरा रहा।
आयोजकों ने बताया कि गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग आज केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने, युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और समाज में एकता व समरसता को मजबूत करने वाला एक सशक्त सामाजिक–खेल मंच बनकर उभर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

