आखिरी दिन भाजपा, सपा व बसपा समेत 13 लोगों ने दाखिले किए पर्चे
-सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में नामांकन के आखिरी दिन की सम्पन्न हुई प्रक्रिया
- शनिवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 मई को नामांकन की वापसी तिथि
हमीरपुर, 03 मई (हि.स.)। हमीरपुर में शुक्रवार को नामांकन दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि थी। नामांकन किये जाने के अंतिम समय रिर्टनिंग ऑफीसर के साथ सामान्य प्रेक्षक प्रिंयका दास उपस्थित रहीं तथा नामांकन की प्रक्रिया को देखा।
नामांकन की अंतिम तिथि तक 47 हमीरपुर लोक सभा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 13 व्यक्तियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी से कुॅवर पुष्पेन्द्र सिंह, समाजवादी पार्टी से अजेन्द्र कुमार सिंह,बहुजन समाज पार्टी से निर्दाेष कुमार दीक्षित,अल हिन्द पार्टी से धर्मपाल,राष्ट्रीय बुन्देलखण्ड विकास पार्टी से पारथ सिंह, स्पष्टवादी जन आधार पार्टी से संजीव कुमार,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अनुपम, एकलब्य समाज पार्टी से सुरेश, राष्ट्र उदय पार्टी से बृजेश कुमार पाल,निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सन्तोष कुमार,राजेश कुमार,पारथ कुमार व्यास,भुवनेन्द्र नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन तिथि समाप्त होने के वाद नाम निर्देशन पपत्रों की स्क्रुटनी की कार्यवाही 4 मई 2024 को तथा नाम निर्देशन वापस लिये जाने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 है। नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के वाद 20 मई .2024 को मतदान की तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत की गई है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक तथा पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही तथा शान्तिपूर्ण महौल में नामांकन की प्रकिया सम्पन्न हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।