न्यूट्रल लाइन में फेस आने की समस्या का समाधान, उपभोगताओं ने कहा थैंक यू

WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। कोतवाली फीडर से जुड़े मान चौराहा फीडर के अंतर्गत नखास के आशिक हिस्सों व असकरगंज मोहल्ले में न्यूट्रल लाइन में फेस आने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बक्शीपुर उपकेंद्र के एसडीओ व संबंधित जेई नेतृत्व में ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई की गहन जांच के उपरांत फॉल्ट मिल जाने पर तत्काल समस्या का समाधान कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नखास क्षेत्र के आशिक भाग व असकरगंज मोहल्ले में पिछले दो-तीन दिनों से उपरोक्त समस्या आ रही थी, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र की टीम द्वारा जांच के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था।

सूचना मिलने के बाद अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एसडीओ और जेई के द्वारा मौके पर जाकर ट्रांसफार्मर के पास निरीक्षण किया गया तो वहां कुछ खामियां नजर आई, जिसको अधिकारियों ने ठीक करवाकर पुनः लाइन चालू करवा दिया। समस्या का समाधान हो जाने पर प्रभावित स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों को कहा थैंक यू।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story