सपाइयों की सूचना पर पुलिस एवं एलआईयू ने बस्ती में खंगाले संदिग्ध

सपाइयों की सूचना पर पुलिस एवं एलआईयू ने बस्ती में खंगाले संदिग्ध
WhatsApp Channel Join Now
सपाइयों की सूचना पर पुलिस एवं एलआईयू ने बस्ती में खंगाले संदिग्ध


हमीरपुर, 26 मई (हि.स.)। सुमेरपुर नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बल के जवान पूरी मुस्तैद हैं। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने मंडी के पीछे बस्ती से ईवीएम हैक करने की शंका होने पर ही प्रत्याशी को सूचित किया। प्रत्याशी की सूचना पर प्रशासन ने संदिग्धों को खोजने का प्रयास किया। लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा।

प्रशासन व सुरक्षा बलों के साथ सपा कार्यकर्ता मंडी में मौजूद रहकर ईवीएम के स्ट्रांगरूमों की निगरानी कर रहे हैं। सपाइयों को किसी ने सूचना दे दी कि मंडी के बाउंड्रीवाल के पीछे आबाद बस्ती में एक मकान में आधा दर्जन युवक कंप्यूटर व लैपटॉप से ईवीएम को हैक कर रहे हैं। इससे सपाइयों में खलबली मच गई। सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नंदकिशोर शिवहरे ने घटनाक्रम से प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह लोधी को अवगत कराया।

प्रत्याशी ने प्रशासन को अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर एलआईयू के साथ पुलिस को सक्रिय किया गया। पुलिस एवं एलआईयू ने गल्ला मंडी के पीछे की बस्ती को खंगाला। लेकिन कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने सपाईयों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए आगाह किया। इसके बाद सपाई अभी भी सशंकित है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है। जबकि प्रशासन ने स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने रविवार को बताया कि यह सिर्फ अफवाह है। मंडी के चारों तरफ पहले से ही पुलिस सुरक्षा बल लगा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story