गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर सड़कों पर उतरी फोर्स, बम निरोधक व श्वान दस्ते के साथ चेंकिग
वाराणसी, 25 जनवरी(हि.स.)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को फोर्स के साथ पुलिस अफसर सड़कों पर उतर आए। नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में रूटमार्च के साथ सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, माल, गंगाघाटों पर संदिग्ध लोगों की चेंकिग के साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते ने भी जांच पड़ताल की।
अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, दशाश्वमेध थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, लक्सा थानाध्यक्ष और बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते के साथ लक्सा स्थित पीडीआर मॉल में चेंकिग अभियान चलाया। चेतगंज थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी आशीष मिश्र ने मातहत पुलिस अफसरों के साथ गश्त कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। एसीपी चेतगंज ने थाना प्रभारी जैतपुरा के साथ जैतपुरा से पीलीकोठी तक पैदल गश्त किया। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग के दौरान अफसरों ने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
अफसरों ने कहा कि कोई सौहार्द बिगड़ाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिल में सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के साथ चप्पे चप्पे पर फोर्स व खुफिया तंत्र का जाल बिछाया गया है। सार्वजनिक स्थानों, अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। कैंट समेत अन्य रेल स्टेशनों पर विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बस अड्डे,लॉज,होटल भी खंंगाले जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।