कान्हा की छठी पर गोवर्धन धाम मंदिर में सेठौरा सहित फलों एवं मिठाइयों का भोग लगेगा

WhatsApp Channel Join Now
कान्हा की छठी पर गोवर्धन धाम मंदिर में सेठौरा सहित फलों एवं मिठाइयों का भोग लगेगा


कान्हा की छठी पर गोवर्धन धाम मंदिर में सेठौरा सहित फलों एवं मिठाइयों का भोग लगेगा


वाराणसी,31 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठें दिन रविवार (01 सितम्बर) को नटखट कान्हा की मंदिरों में छठी मनाई जाएगी। नमोघाट स्थित गोवर्धन धाम मंदिर में छठी पर कान्हा नन्दलाल को सेठौरा सहित मौसमी फलों एवं मिठाइयों का भोग लगेगा। गोवर्धन पूजा समिति के महामंत्री पारस यादव ने बताया कि मंदिर में वृंदावन के कलाकार राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद समाज की महिलाएं डांडिया नृत्य कर सोहर भी गाएंगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय लोकगीत गायक डा. मन्नू लाल यादव लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। उधर,शनिवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में मध्याह्न भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ लड्डू गोपाल को भोग लगाया गया। भोग आरती के पश्चात धाम में भोग आरती की समयावधि में आए श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। भोग प्रसाद ग्रहण कर लड्डू गोपाल ने प्रतीक रूप से महादेव से विदा ली। वापसी में जाते समय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में बद्री नारायण जी के सम्मुख पहुंचने पर श्री लड्डू गोपाल ने ऊपर उठकर शिखर दर्शन भी किए। उसके बाद लड्डू गोपाल जी सत्यनारायण जी के मंदिर में मध्याह्न विश्राम के लिए गए। यहां सायंकाल 5 बजे भगवान लड्डू गोपाल को श्रद्धालु महिलाएं सोहर गा कर जगाएंगी । और भगवान से विष्णु स्वरूप हो अगले वर्ष जन्माष्टमी पर पुनः धाम में पधारने की प्रार्थना की जाएगी। इस दौरान सम्पूर्ण धाम का वातावरण उत्सव मय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story