नर्सिंग केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि जीवन का मिशन है : आशुतोष मिश्र
गोरखपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। गोरखपुर स्थित गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में रविवार को नर्सिंग शिक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण आयोजनों का एक साथ भव्य, संतुलित और गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ। संस्थान परिसर में 24वें बैच की नर्सिंग छात्राओं का लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह, फिजियोथैरेपी 15वें बैच की फ्रेशर्स पार्टी तथा जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह अत्यंत अनुशासित, भावनात्मक और प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ। नर्सिंग की पावन परंपरा के अनुरूप छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर मानव सेवा, करुणा, निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के पथ पर आजीवन चलने की शपथ ली। दीप की लौ के साथ छात्राओं के चेहरों पर दायित्वबोध, आत्मविश्वास और सेवा–भाव की स्पष्ट झलक दिखाई दी।
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं संस्था की अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने स्वागत एवं मार्गदर्शक वक्तव्य में कहा कि यह दीप केवल एक लौ नहीं, बल्कि नए युग की चेतना, आशा और विश्वास का प्रतीक है। नर्सिंग छात्राएँ आज सेवा, संवेदना, समर्पण और अनुशासन के जिस मार्ग पर पहला कदम रख रही हैं, वही मार्ग उन्हें कुशल स्वास्थ्य सेवक के साथ-साथ समाज को दिशा देने वाला व्यक्तित्व भी बनाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी दक्षता तभी सार्थक होती है, जब उसके साथ मानवीय संवेदना और नैतिकता जुड़ी हो।
संस्थान के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्राओं में मानवता, करुणा, नैतिकता और सेवा–भाव का विकास करना है। प्राचार्य प्रकाश सिंह चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नर्सिंग केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि जीवन का मिशन है, जिसमें अनुशासन, ईमानदारी और निरंतर सीखने की भावना सर्वोपरि होती है।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक डॉ. महेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि नर्सें किसी भी चिकित्सा व्यवस्था की आत्मा होती हैं। इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पी. सी. शाही ने आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के साथ प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता पर बल दिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने चिकित्सा नैतिकता और पेशेवर ईमानदारी को सेवा की आत्मा बताया। वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन डॉ. ए. पी. गुप्ता ने कहा कि सर्जरी की सफलता कुशल नर्सिंग टीम के बिना संभव नहीं है। एम्स गोरखपुर के प्रोफेसर डॉ. अनिल कोपरकर ने अकादमिक अनुशासन और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. अमित राय ने संक्रमण नियंत्रण में नर्सों की भूमिका रेखांकित की। भारतीय रेल के मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्री सुरेन्द्र बेनीवाल ने नर्सिंग प्रशासन और सेवा–गुणवत्ता पर अपने अनुभव साझा किए। बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यू. एन. पाण्डेय तथा बी.आर.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग के उप प्राचार्य नीरज बंसल ने नर्सिंग शिक्षा में गुणवत्ता और संस्कारों के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में संस्थान के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक परिवार की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व प्रधानाचार्य लौरीटा याकूब, फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. एम. एल. यादव, प्रतिमा त्रिपाठी, ममता मौर्या,मधु भट्ट,अल्का चौधरी,अमिरून निशा, रिंकू कुशवाहा, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, डॉ. गौरी पांडेय, डॉ. प्रत्या उपाध्याय, डॉ. रेनू गौर, डॉ. कुमुद त्रिपाठी, डॉ. शीला त्रिपाठी, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, विकास गुप्ता तथा देवेंद्र चौधरी, नित्यानंद सहित अनेक शिक्षक, चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

