सोमवती अमावस्या पर बुंदेलों ने भक्ति भाव से की गोरखगिरि की परिक्रमा

सोमवती अमावस्या पर बुंदेलों ने भक्ति भाव से की गोरखगिरि की परिक्रमा
WhatsApp Channel Join Now
सोमवती अमावस्या पर बुंदेलों ने भक्ति भाव से की गोरखगिरि की परिक्रमा


महोबा, 8 अप्रैल (हि.स.)। सोमवती अमावस्या पर बुंदेलों ने सोमवार को रामधुन के साथ आध्यात्मिक तीर्थ स्थल गोरखगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई एवं मंगलवार से प्रारंभ होने वाले हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 पर सभी बुंदेलों को बधाइयां दी। साथ ही बुंदेलखंड की तरक्की और कल्याण की भगवान से प्रार्थना की।

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि लग रही है और कल से ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिन्दू नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है।जब अमावस्या सोमवार को पड़ती है तो वह सोमवती अमावस्या कहलाती है। गोरखगिरि की परिक्रमा 5 किलोमीटर की है। जिसे बुंदेले भक्ति भाव के साथ पूरा करते हैं।भक्तों ने रास्ते में महावीरन, पठवा के हनुमान जी, केदारेश्वर महादेव, कबीर आश्रम, भूतनाथ आश्रम, सकरे सन्या माता, काली व खो खो माता, छोटी चंडिका देवी, राम दरबार, नाग देवता, बालाजी हनुमान, सुनरा सुनरिया, नाग देवी व काल भैरव मंदिर में मत्था टेककर बुंदेलखंड की तरक्की व सबके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर मनोज तिवारी, मुन्ना जैन, डाॅ. देवेन्द्र पुरवार, अजय मिश्र, गया प्रसाद, महेन्द्र, रवि, प्रेम चौरसिया, मनीष जैदका, सिद्धे, राम किशन, भीष्म देव सेन, जगभान सिंह, भोला महाराज, मुकेश तिवारी, राहुल, मुलायम सिंह, अवधेश गुप्ता व दिनेश खरे समेत अन्य भक्त मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story