गणतंत्र दिवस पर आजमगढ़ के डॉ. इरफान अहमद को भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 से किया जाएगा सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
गणतंत्र दिवस पर आजमगढ़ के डॉ. इरफान अहमद को भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 से किया जाएगा सम्मानित


आज़मगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस का पर्व न केवल हमारे देश की आज़ादी और संविधान की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि उन असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित करने का भी अवसर है, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस बार जयपुर में आयोजित होने वाले भव्य राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2026 में जिले के निजामाबाद तहसील के सुराई गांव के प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. इरफान अहमद को उनके स्वास्थ्य सेवा और जन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. अहमद की सेवाएं ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

डॉ. इरफान अहमद, निजामाबाद तहसील के फरिहा कस्बे में फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल (फरिहा रेलवे क्रॉसिंग पास) के प्रमुख चिकित्सक हैं। वे लंबे समय से आम लोगों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वे यश इंडिया के सक्रिय सदस्य भी हैं। स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों, नियमित मेडिकल कैंप, निशुल्क परामर्श और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से उन्होंने ग्रामीण और कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इससे पहले 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 से सम्मानित होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता लग गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

Share this story