रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मऊरानीपुर में 13 मई को करेंगे चुनावी जनसभा
भाजपा के पदाधिकारियों ने शुरू की तैयारियां
झांसी,04 मई(हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पांचवें चरण के मतदान से पूर्व नामांकन का दौर समाप्त हो गया है। इसके साथ ही अब चुनाव पूरे शबाब पर आ गया है। भारतीय जनता पार्टी और इंडी गठबंधन आमने-सामने का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने टिकट की तर्ज पर बाजी मारते हुए अपने स्टार प्रचारक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा की घोषणा भी सबसे पहले कर दी है। आगामी 13 मई को लोकसभा क्षेत्र की मऊरानीपुर विधानसभा में यह जनसभा आयोजित की जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव के संयोजक जगदीश सिंह चौहान ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम मिल गया है। उन्होंने जनसभा के लिए स्वीकृति दे दी है। झांसी तक वह जेट से आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा मऊरानीपुर में आयोजित होने वाली जनसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए मैदान की खोज शुरू कर दी गई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राजनाथ सिंह की जनसभा कई मायनों में अहम भूमिका अदा करेगी। खासतौर पर झांसी-ललितपुर लोकसभा के साथ ही गरौठा-जालौन लोकसभा क्षेत्र को साधने में भी यह जनसभा महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। ऐसा माना जा रहा है कि मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय मतों की संख्या अच्छी खासी है। तो वहीं लोकसभा जालौन-गरौठा क्षेत्र में भी क्षत्रियों के 24 गांव चौबीसी के नाम से जाने जाते हैं, वह भी आते हैं। इस प्रकार इन दोनों लोकसभा के क्षत्रिय वोटो के लिए रक्षा मंत्री की जनसभा भाजपा को लोकसभा चुनाव में संजीवनी औषधि का काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।