महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज ने निकाली विशाल कलश शोभायात्रा
वाराणसी,15 जून (हि.स.)। महेश नवमी पर शनिवार को दशाश्वमेध घाट से माहेश्वरी समाज ने विशाल कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा में समाज की महिलाएं व पुरुष पारम्परिक परिधान में शामिल हुए।
शोभायात्रा में शामिल लोग गंगा जल कलश में भर इसे सिर पर रख बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम घाट पर ब्राह्मणों ने कलश में गंगाजल दूध एवं पुष्प रख भगवान महेश की स्तुति की। इसके बाद हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय, हर-हर बम-बम आदि उद्घोष के साथ समाज के लोग बाबा के दरबार पहुंचे।
शोभायात्रा में पुरुष कुर्ता पायजामा एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में नजर आ रही थीं। कार्यक्रम के प्रशासनिक प्रमुख एवं परिषद के प्रचार मंत्री गौरव राठी ने बताया कि माहेश्वरी समाज ने अपने कार्यो से देश और दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आज ही के दिन माहेश्वरी कूल की उत्पत्ति हुई थी। समाज के घरों में महेश नवमी पर्व मनाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।