शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया

WhatsApp Channel Join Now
शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया


शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया


शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया


शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया


शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया


शारदीय नवरात्र : महानवमी तिथि पर पूजा पंडालों में उत्सवी चटख रंग छाया


वाराणसी, 23 अक्टूबर(हि.स.)। शारदीय नवरात्र के महानवमी तिथि पर सोमवार शाम दुर्गा पूजा पंडालों में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उत्सव के चटख रंग में डूबे लोग शाम ढ़लते ही पूजा पंडालों की ओर चल पड़े। रात बढ़ने के साथ सड़कों पर सतरंगी रोशनी, चकाचौंध लाइटिंग के बीच शहर के प्रमुख पूजा पंडाल हथुआ मार्केट, सनातन धर्म इंटर काॅलेज, बाबा मच्छोदरनाथ, बागेश्वरी देवी में सजे पंडालों में भीड़ का रेला दिखा। हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में डूबा नजर आया।

पंडालों में धार्मिक अनुष्ठान, धूप और गुग्गुल दशांघ का धुआं, धुनुची और ढाक की धुन के बीच लोगोें ने मातारानी के नयनाभिराम प्रतिमाओं का दर्शन पूजन किया। पंडाल के अंदर विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं की फोटो लेने के साथ ही सेल्फी लेने की होड़ मची रही। शिवाला स्थित चेतसिंह किले में अयोध्या के राम मन्दिर के आकृति, हथुआ मार्केट में कर्नाटक के मुरुदेश्वर महादेव मंदिर की थीम पर पंडाल, मछोदरी में बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर की अनुकृति और इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती रही। मेले के अंतिम दिन पूजा पंडालों में लोग परिवार के साथ माता रानी के प्रतिमा का भव्य छवि निहारने पहुंचते रहे। शाम से ही पंडाल और गलियां रंग-बिरंगी रौशनी से दमक उठीं। शंख ध्वनि, ढाक की थाप और घंटा-घड़ियाल से माता की आराधना के स्वर गूंजते रहे।

पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रण करने में पूजा समितियों के सदस्यों के साथ पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारत सेवाश्रम संघ परिसर में देश भर से जुटे संन्यासियों और साधकों की उपस्थिति में देवी दर्शन् कर लोग आह्लादित दिखे। बीएचयू परिसर में मनाए जा रहे दुर्गा पूजा उत्सव में नवमी के दिन देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story