स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ने ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ


- उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह से किया सम्मानित

मीरजापुर, 15 अगस्त (हि.स.)। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचरियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह व मुख्य आरक्षी चालक प्रभु नारायण सिंह को पुलिस महानिदेशक के सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया। वहीं अति उत्कृष्ट व उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 56 पुलिस अधिकारी वकर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक के सेवा व उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 में रिस्पान्स टाइम व सर्वाधिक बार पीआरवी आफ द डे अर्जित करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस महानिदेशक महोदय यूपी 112 के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story