गोवर्धन पूजा पर यदुवंशियों ने निकाली विशाल शोभयात्रा,मनरी कला का जमकर प्रदर्शन

गोवर्धन पूजा पर यदुवंशियों ने निकाली विशाल शोभयात्रा,मनरी कला का जमकर प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
गोवर्धन पूजा पर यदुवंशियों ने निकाली विशाल शोभयात्रा,मनरी कला का जमकर प्रदर्शन


गोवर्धन पूजा पर यदुवंशियों ने निकाली विशाल शोभयात्रा,मनरी कला का जमकर प्रदर्शन


गोवर्धन पूजा पर यदुवंशियों ने निकाली विशाल शोभयात्रा,मनरी कला का जमकर प्रदर्शन


- शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, रासनृत्य, झारखण्ड के कलाकारों की प्रस्तुति रही आकर्षण

वाराणसी,13 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर्व के दूसरे दिन सोमवार अपरान्ह केसरिया साफा बांधे यदुवंशियों ने हथुआ मार्केट चेतगंज के मुख्य गेट से भव्य गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा निकाली। गोवर्धन पूजा समिति के बैनर तले निकली श्रीकृष्ण-बलराम गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा का उद्घाटन पूर्व सांसद डीपी यादव ने किया।

शोभायात्रा में पूर्व सांसद डीपी यादव,समिति के अध्यक्ष विनोद यादव 'गप्पू' एवं संयोजक कैलाश यादव, सह संयोजक प्रकाश यादव, इंजीनियर अशोक यादव आदि नेताओं के मौजूदगी में समाज के युवाओं ने उल्लास पूर्ण माहौल में ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकने के साथ परम्परागत मनरी कला (लट्ठबाजी) का जमकर प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां,वाहनों पर कलाकारों के रासनृत्य, भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकिया, छत्तीसगढ़ राज्य की आकर्षक विशाल हनुमान जी की झांकी, शिव पार्वती, भगवान बलराम श्री कृष्ण की झांकी एवं ग्वाल-बाल की टोली, भूतभावन भगवान शंकर की अघोरी रूप, नंदी आकर्षण का केन्द्र रही। सड़क के दोनों ओर झांकियों के दर्शन के लिए यादव समाज के लोगों का रेला उमड़ा रहा। शोभायात्रा के आगे-आगे शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन होता रहा। शोभायात्रा लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी, प्रहलाद राजघाट होते हुए गोवर्धन धाम पहुंची। खिड़किया घाट पर समाज के लोगों ने गोवर्धनधारी का पूजन-अर्चन किया। इस कलाकारों ने गंगा किनारे बने भव्य मंच पर भगवान श्रीकृष्ण की मोहक लीलाओं का मंचन किया।

आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति जस्टिस शेखर कुमार यादव भी शामिल होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० सुधा यादव, राज्यसभा सदस्य होंगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ,पूर्व सांसद रामकिशुन यादव,पूर्व सांसद कैलाशनाथ सिंह यादव, विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव, विधायक डॉ० विरेन्द्र यादव,विधायक लकी यादव विधायक,विधायक डॉ० संग्राम यादव आदि भी सभा में शामिल होंगे। इस सभा में समाज के आठ विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को 'गोवर्धन श्री' सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story