धनतेरस पर सोने की चमक और बर्तनों की खनक से चमका बाजार, कारोबार 100 करोड़ के पार
मीरजापुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। धनतेरस पर शुक्रवार को दोपहर बाद जिले के विभिन्न बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की और रात तक बाजार गुलजार रहे। बर्तन, आभूषण व चांदी के सिक्कों की तो जमकर खरीदारी हुई। बाजार खिलखिलाया तो व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल फोन और आटोमोबाइल सेक्टर के बाजार पर भी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से धनवर्षा हुई और ग्राहकों ने अपने मनपसंद सामानों की खरीदारी की।
शाम के समय तो बाजार की भीड़ देखते बन रही थी। दुकानें मिठाई की हों या झालर की, लाई, गट्टा, मिट्टी के दीप, दो पहिया से लेकर बड़े वाहनों के शोरूम, आभूषणों की दुकानें, बर्तन में तांबा, पीतल और स्टील, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, टीवी, कूलर फ्रिज, प्रेस समेत इलेक्ट्रानिक सामान की दुकानें सभी जगह ग्राहकों की भीड़ दिखी। कारोबारियों का अनुमान है कि धनतेरस का कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में काफी हद तक ठीक था। इस बार कारोबार 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
आभूषणों की दुकानों पर भीड़
सराफा बाजार में सजाई गई आभूषणों की दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की भीड़ रही। बहुत से ग्राहकों ने पहले से पसंद कर आभूषणों की बुकिंग कराई थी। एक तरफ जहां महिलाओं ने जेवर खरीदने में रुचि दिखाई तो पुरुषों ने सोने चांदी के सिक्के खरीद कर परंपरा का निर्वहन किया। चांदी के सिक्कों में लक्ष्मी-गणेश समेत विक्टोरिया और जार्ज पंचम की प्रतिमा वाले सिक्के ज्यादा पसंद किए गए। वहीं सोने की गिन्नियों की भी बिक्री हुई।
बर्तन बाजार में दोपहर बाद हुई रौनक
बर्तन बाजार में दोपहर के बाद ग्राहकों का आना शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। इस बार हर आय वर्ग ने अपने सामर्थ्य के हिसाब और अपनी घरेलू जरूरत के बर्तनों की खरीदारी कर परंपरा का निर्वाह किया। इस बार भारी और महंगी धातुओं के बर्तनों की डिमांड ज्यादा रही साथ ही तांबे के डिजाइनर बर्तन भी मार्केट में उपलब्ध रहे। पूरे दिन बर्तन की दुकानों पर भीड़ रही। सबसे ज्यादा बाल्टी, गिलास, टिफिन, तवा, केतली, प्रेशर कुकर, रसोई की जरूरत की अन्य सामग्रियों की जबरदस्त बिक्री हुई।
बाइक शोरूम में भी खरीदारों की भीड़
इस बार धनतेरस पर पिछले कुछ महीनों से सुस्त चले रहे आटोमोबाइल सेक्टर पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसी। नगर समेत आसपास के बाइक शोरूम में अच्छी खासी बाइक व स्कूटी की बिक्री हुई। इस दौरान कंपनियों द्वारा दिए गए लुभावने आफरों का फायदा भी ग्राहकों ने उठाया। विक्रेता राजकुमार वर्मा, हर्ष अग्रवाल, विजय कुमार ने बताया के धनतेरस पर बाजार अच्छा रहा।
इलेक्ट्रानिक्स सामान और मोबाइल भी बिका
इस धनतेरस पर नए मोबाइलों की बिक्री भी अच्छी खासी हुई। खास कर युवाओं ने मोबाइल खरीदने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स सामान जैसे एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और माइक्रोवेब ओवन जैसी चीजों की बिक्री हुई। दुकानदारों ने पहले से ही बाजार का रुख भांप कर अच्छा खासा स्टाक कर रखा था।
झाड़ू खरीदने को मची होड़
धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने को लेकर लोगों में होड़ मची रही। कई दुकानों पर तो झाड़ू ही खत्म हो गए। चूंकि इस दिन झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व होता है इसलिए ज्यादातर लोगों ने झाड़ू खरीदकर परंपरा का निवर्हन किया। मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर घर में लाने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और आपके घर में वास करती हैं।
धनतेरस पर हुई कुबेर, लक्ष्मी और धनवंतरि की पूजा
आचार्य डा. रामलाल त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली से दो दिन पहले कुबेर और धनवंतरि, देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। धनतेरस पर लोग धातु की नई वस्तुओं की खरीदारी करते हैं और स्वर्ण व रजत आभूषणों की खरीद को महत्व दिया जाता है। माना जाता है कि धनतेरस पर नया सामान खरीदकर घर लाने से पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही अकाल मृत्यु और नकारात्मक प्रभाव दूर करने और पूरे वर्ष खुशहाली के लिए शाम को यम के नाम के दीपक भी जलाए जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।