देवशयनी एकादशी पर बांके बिहारी के चरणों में आस्था का जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
देवशयनी एकादशी पर बांके बिहारी के चरणों में आस्था का जनसैलाब


मथुरा, 06 जुलाई(हि.स.)। देवशयनी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा लगाने और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं उमस भरी गर्मी में श्रद्धालुओं की हालत खराब हो गई।

रविवार को सुबह से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के कदम तेजी के साथ बढ़ते नजर आए। सूर्य की किरण चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। वजह थी कि रविवार को देव शयनी एकादशी पड़ने के कारण दिल्ली, एनसीआर समेत अन्य प्रांतों के श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु भी ठाकुर बांके बिहारीजी के दर्शन को मंदिर पहुंचे थे। दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाई। परिक्रमार्थियों के बीच चार पहिया वाहन भी चल रहे थे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। अटल्ला चुंगी चौराहा, रमणरेती पुलिस चौकी चौराहा के पास जाम की स्थिति बनी देखी गई। परिक्रमा लगाने के बाद श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर के बाहर व्यवस्था संभाले पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को बैरियर पर रोकना शुरू कर दिया। पीछे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में वैरिंगर से पहले भीड़ के दबाव और उमस ने श्रद्धालुओं की हालत खराब कर दी। फिर भी आस्था के आगे वह घचराए नहीं और दर्शन करके ही लौटे। विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बना रहा। मंदिर के अंदर फूल बंगला में विराजमान ठाकुर बांकेबिहारी की एक झलक पाने के लिए हर को ललायक नजर आ रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Share this story