काकोरी ट्रेन एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

WhatsApp Channel Join Now
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी


जालौन, 09 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने पर जालौन के मुख्यालय उरई में बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी उरई के टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। जिसको सिटी मजिस्ट्रेट अजीत जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रभात फेरी में दर्जनों स्कूलों की बच्चों ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 9 अगस्त 1925 को लखनऊ काकोरी में क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता के लिए किया था। क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद व अन्य सहयोगी क्रांतिकारियों ने ट्रेन पर हमला बोलकर अंग्रेजी हुकूमत के खजाने को लूटकर उस पर कब्जा कर लिया था।

इस घटना के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने घटना में शामिल क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी, इस घटना को सौ वर्ष हो चुके हैं। इस शताब्दी वर्ष पर प्रशासन और स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। वहीं स्कूल में काकोरी एक्शन के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व बाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story