अखंड भारत संकल्प दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लिया एकता व अखंडता का संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
अखंड भारत संकल्प दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लिया एकता व अखंडता का संकल्प


मीरजापुर, 14 अगस्त (हि.स.)। विकासखंड कोन के चील्ह बाजार में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छवि पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा कि 14 अगस्त भारत के विभाजन का दिन है, जब भारत से अलग कर बांग्लादेश बनाया गया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाना है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर भारत को पुनः अखंड बनाने का संकल्प लें। उन्होंने भारत के इतिहास में हुए विभाजनों का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं से एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया।

अंत में भारत माता की जय के नारों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कुंवर साहब मिश्रा, धर्माचार्य डॉ. संतोष दुबे, जिला मंत्री कृष्णा सिंह पटेल, सत्संग सह प्रमुख गणेश तिवारी, समरसता प्रमुख उमेश सिंह, अभिषेक यादव, बजरंग दल संयोजक रितेश गुप्ता सहित महेश, प्रहलाद सोनकर, चंदन, अंकित, सर्वेश, संतोष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story