ओमप्रकाश राजभर के पुत्र को मिला पूरा मत भाजपा का है - अनिल राजभर
वाराणसी, 15 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और वाराणसी के शिवपुर विधानसभा के विधायक अनिल राजभर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से राजभर समाज ने दूरी बना ली है। उनके पुत्र को घोसी में मिला पूरा मत भाजपा का है। घोसी सीट पर लीलावती राजभर ने भी चुनाव लड़ा और सैतालीस हजार मत पायी थीं।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जहुराबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं। जहुराबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी को और अच्छा लड़ना चाहिए था लेकिन परिणाम कुछ और ही दिखायी पड़ा। जहुराबाद में भाजपा प्रत्याशी को पन्द्रह हजार कम मतदान हुआ।
ओमप्रकाश राजभर के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है तो उसकी जांच करानी चाहिए। वीडियो की सच्चाई आसानी से सामने आ सकती है।
ओमप्रकाश को सलाह देते हुए अनिल ने कहा कि वह गठबंधन के साथी है। उन्हें सोच समझ कर हर बयान देना चाहिए। लोकतंत्र में तो हार जीत लगी ही रहती है। मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करने से बचना चाहिए। भाजपा के सर्वोच्च नेता के कारण उनके पुत्र को घोसी में मत पड़े। हार के बाद ओमप्रकाश को अपने पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।