खड़े ट्रक से वैन टकराईं, दो की मौत 8 गम्भीर

WhatsApp Channel Join Now
खड़े ट्रक से वैन टकराईं, दो की मौत 8 गम्भीर


हमीरपुर, 10 जून (हि.स.)। मंगलवार को अमरोहा से झांसी जा रही मारुति वैन राजमार्ग 34 पर मौदहा बड़े चौराहे पर खड़े डम्फर में पीछे से घुस गई। े उसमें बैठे सवारों के घायल होने के बाद उनमें चीख पुकार मच गई। एम्बुलेंस व ई रिक्शा में घायलों को लाद लहूलुहान हालत में आनन-फानन सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने सभी 10 घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें मुख्यालय रेफर कर दिया। मुख्यालय में दो घायलों की मौत हो गई। मौदहा कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद अमरोहा के बड़ा हसनपुर ग्राम गगचोली निवासी निवासी अयान 21 वर्ष पुत्र सुनील कुमार, गौरव 18 वर्ष पुत्र मूलचंद, विनय पुत्र रमेश, राम बहादुर 30 वर्ष पुत्र हरपाल व सद्दाम आदि अमरोहा से मारुति वैन में बैठकर झांसी जा रहे थे। तभी उनकी मारुति वैन राजमार्ग 34 पर मौदहा बड़े चौराहा के समीप सड़क किनारे खड़े डंफर में पीछे से घुस गई। घटना के बाद एम्बुलेंस व ई रिक्शा की मदद से गंभीर रूप से घायल अयान, गौरव, विवेक, राम बहादुर, विनय व सद्दाम समेत सभी 10 घायलों को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद राजमार्ग में जाम लगने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई।

दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन सड़क से हटने के बाद राजमार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। उधर सरकारी अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ सदर इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मौदहा क्षेत्र की सीओ विनीता पहल ने बताया कि जिला अस्पताल में घायल सभी आठ मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। वही हादसे में मारे गए दो लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया कि हादसे को लेकर अब पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story