सीबीएसई : 12वीं में ओमी और 10 वीं में समृद्धि ने किया जनपद टॉप
हरदोई,13 मई(हि.स.)।सीबीएसई की ओर से सोमवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई। 10वीं में सेंट जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा समृद्धि ने 98.8 फीसदी अंक पाकर जनपद में टाॅप किया है। वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के छात्र नितिन और छात्रा श्रेया ने 96 फीसदी अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है।
12वीं की परीक्षा में सेंट जेवियर्स हायर सेकेंड्री स्कूल की ओमी सिंह ने 98.2 फीसदी अंक पाकर जनपद में टॉप किया है। कैंब्रिज स्कूल की सोनाक्षी कनौजिया ने 97.4 फीसदी अंक पाकर दूसरा और सेंट जेम्स पब्लिक स्कूल के छात्र सूरज श्रीवास्तव ने 97.2 फीसदी अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीष
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।