योगी सरकार में मंत्री एवं सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन
लखनऊ, 11 अप्रैल (हि.स.)। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का गुरुवार रात निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थीं। उनका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा था। इसकी जानकारी ओपी राजभर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं।'
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।