ओमप्रकाश मिश्रा हत्याकांड का खुलासा, चार आराेपित गिरफ्तार
जौनपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। महाराजगंज थाना अंतर्गत पूरा गंभीर शाह गांव में घर के बाहर सोए व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है।
मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को पूरा गम्भीरशाह में अपने मकान के बाहर सोते समय ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र राजपति मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस ने अधीक्षक के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा इस घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण कर लिया गया है। घटना को पुरानी रंजिश और व्यक्तिगत कारणों से अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्तगण माले पुत्र स्व0 रामकिशोर (50) भोले पुत्र माले धरिकार (20) राजू बिन्द पुत्र राजेश बिन्द (24) निवासीगण पूरागम्भीरशाह थाना महराजगंज जनपद जौनपुर व कुलदीप पुत्र सुरेश बिन्द (20) निवासी बरईपार थाना तेजीबाजार जौनपुर को उमरी मोड़ के पास स्थित मकान से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए बांका, साइकिल की चेन व बॉस का डंडा खून से सना जींस का पैंट टी-शर्ट भी बरामद किया गया है। विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।