ओम नमः शिवाय के गुरुदेव को मातृशोक
--ढोकरी स्टेट की राजमाता ने 109 वर्ष में पैतृक आवास पर ली अंतिम सांस
--विशाल अन्नक्षेत्र चलाने के लिए किया था प्रेरित : गुरुदेव
प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज के ढोकरी स्टेट की राजमाता और ओम नमः शिवाय के गुरुदेव की माता श्रीमती लाल मोती देवी ने आज कोटवा स्थित राजमहल में अंतिम सांस लिया। वह 109 वर्ष की थी। वह अपने पीछे दो पुत्र ओम नमः शिवाय के गुरुदेव और भाजपा नेता मनु प्रताप सिंह सहित भरा-पूरा परिवार छोड गयी है। उनका अंतिम संस्कार गंगाजी के लीलापुर घाट पर देर शाम को किया गया।
वह जिले की सबसे वयोवृद्ध महिला थीं, जिनको कई संस्थाओं ने घर जाकर सम्मानित किया था। उनके आकस्मिक निधन की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, शिष्य, भाजपा, सपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता कोटवा स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। वह समाजसेवी थीं, लोगों के दुःख-दर्द में सदैव खड़ी रहती थी और सभी तरह से मदद करती थी। उनके बड़े बेटे ओम नमः शिवाय के गुरुदेव ने नौ वर्ष पूर्व अपनी माता का धूमधाम से 100वां जन्मदिन मनाया था। जिसमें कई शहर के लाखों लोग एकत्र हुए थे।
ओम नमः शिवाय के गुरुदेव ने बताया कि माताजी की प्रेरणा, आशीर्वाद और सहयोग से विशाल अन्नक्षेत्र का संचालन माघ मेला, अर्द्ध कुंभ, कुंभ मेला, प्रयागराज के गऊघाट, कानपुर, लखनऊ, श्री अयोध्या धाम और नैमिष्यरायण (सीतापुर) में विशाल अन्नक्षेत्र चल रहा है। गुरुदेव ने बताया कि माताजी के निर्देश पर कोविड के दौरान जब लाकडाउन हुआ था तो विशाल अन्नक्षेत्र उन्हीं की प्रेरणा से संचालित किया था। उन्होंने कहा कि मेरी मां जहां जननी थी, वहींं वह मेरी गुरू, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत्र थी। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
ओम नमः शिवाय संस्था के शिष्यों ने साहेबगंज स्थित बापू बालिका इण्टर कालेज के बगल स्थित आश्रम में गुरुदेव की माता के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा की। जिसमें सभी शिष्यों ने गुरूदेव की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा के शांति की प्रार्थना किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।