ओलंपियन ललित उपाध्याय ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई

WhatsApp Channel Join Now






ओलंपियन ललित उपाध्याय ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई


-राह में युवा खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों ने तिरंगा लहरा वव पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

वाराणसी, 11 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ के स्वर्णमंडित दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग पर पदक अर्पित कर ललित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान उनके पिता और भाई भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में शंखनाद से ललित ​का अभिनंदन किया गया। मंदिर प्रशासन ने ललित का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया।

इसके पहले, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हजारों युवा प्रशंसकों ने मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा लहराते हुए ललित का स्वागत किया। एयरपोर्ट से ललित परिजनों और युवा खिलाड़ियों के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। राह में जगह-जगह प्रशंसकों और खेल प्रेमियों ने ललित पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भीड़ में अपनी मां को देख ललित ने काफिला रुकवाया और मां का चरण स्पर्श कर मेडल उसके गले में पहना दिया। ललित के प्रति हजारों युवाओं और खिलाड़ियों का प्रेम देख उनकी मां आह्लादित दिखी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर ललित घर पहुंचे तो बहनों ने आरती उतारी और मिष्ठान्न खिलाया। इस दौरान पूरा गांव और पड़ोसी भी ललित के स्वागत के लिए उनके घर के बाहर मौजूद रहे। युवाओं ने गांव में ललित के पहुंचने पर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। बैंड-बाजे पर जमकर डांस किया। ललित को कंधे पर बैठा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story