झरने के तेज बहाव में बहा वाराणसी से घूमने आया वृद्ध सैलानी, अन्य पांच सुरक्षित

WhatsApp Channel Join Now
झरने के तेज बहाव में बहा वाराणसी से घूमने आया वृद्ध सैलानी, अन्य पांच सुरक्षित


मीरजापुर, 21 अगस्त (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि पर बुधवार को अपने अन्य साथियों के साथ वाराणसी से घूमने आ वृद्ध अचानक झरने में पानी बढ़ने से बह गया। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से वृद्ध के शव को बरामद किया।

वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा निवासी 60 वर्षीय आनन्द गुप्ता अपने अन्य पांच साथियों के साथ अहरौरा स्थित भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि पर घूमने आया था। स्नान करने के दौरान अचानक झरने में पानी बढ़ने से बह वृद्ध पानी की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से आनन्द गुप्ता के शव को बरामद किया। जबकि अन्य सभी साथी सुरक्षित हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई में जुट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की सहायता से मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है। उसके अन्य साथी सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story