पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर रेलवे यूनियन

पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर रेलवे यूनियन
WhatsApp Channel Join Now
पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर रेलवे यूनियन








मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी गई। वहीं उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी भूख हड़ताल शुरू हो गई है। यह भूख हड़ताल अगले चार दिन तक जारी रहेगी।

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा व मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं। भूख हड़ताल का कार्यक्रम 11 जनवरी तक चलेगा।

रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल व अनशन पर बैठे उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए हम भी भूख हड़ताल और अनशन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम चार दिनों तक जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story