बस की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत
मीरजापुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसौर ओवरब्रिज के नीचे बाइक और बस में हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस बस व उसके चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
थाना क्षेत्र के मिश्र का पुरा, पैड़ापुर निवासी कांता यादव (65) सोमवार की दोपहर अपनी ससुराल चंदौली से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। कपसौर स्थित ओवर व्रिज के नीचे वह सामने से आ रही बस से टकरा गया। हादसे के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल 112 पीआरबी को सूचना दी। गम्भीर रूप से घायल कांता यादव को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आनंद कुमार सिंह ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस व उसके चालक का पता लगाने में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।