फांसी के फंदे पर लटका वृद्ध, मौत

WhatsApp Channel Join Now
फांसी के फंदे पर लटका वृद्ध, मौत


जौनपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र ठकठौलिया गांव में शनिवार की दोपहर घर में लगे पंखे पर गमछा के सहारे लटकता वृद्ध का शव देखकर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

क्षेत्र के ठकठौलिया गांव निवासी कन्हैयालाल यादव (74) पुत्र स्व सुखदेव यादव अपने छोटे बेटे कृष्ण कुमार यादव के साथ रहकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार की सुबह रोज की भांति कृष्ण कुमार यादव की पत्नी पूनम यादव सरपतहां थाना क्षेत्र कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में ही रहकर विद्यालय में बच्चों की देखभाल करती थी। वहीं कृष्ण कुमार अपने पिता और तीनों बेटे के साथ घर पर रहकर पिता के साथ खेती बारी का काम करते थे। शनिवार की सुबह बच्चे विद्यालय पढ़ने चले गए और कृष्ण कुमार खेत मे धान की रोपाई करवा रहे थे। दोपहर तकरीबन एक बजे जब कृष्ण कुमार घर पहुंचे तो पिता को फंदे के सहारे लटकता देख दंग रह गए। कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस समेत ग्राम प्रधान को दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने कहा कि मामला संज्ञान में है विधिक कार्यवाई की जा रही है। मृतक कन्हैयालाल के तीन बेटे हैं, बड़ा बेटा राम अचल व चंद्रशेखर एक साथ अपने पिता से अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। वहीं सबसे छोटा बेटा कृष्ण कुमार अपने पिता के साथ रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story