मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध की मौत, युवती सहित दो घायल
फिरोजाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर से कार सवार वृद्ध की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक व युवती घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
हादसा थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इंदुमई के समीप का है। यहां कार सवार वृद्ध रंजीत (65) कार को साइड से खड़ा करके कार के बाहर पास ही खड़े थे। बताया जाता है कि तभी अचानक एक मोटरसाइकिल तेज गति से आई जिसने अनियंत्रित होकर वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वृद्ध रंजीत की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक व युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने वृद्ध रंजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इसके साथ ही गम्भीर घायल युवती को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरिओम व युवती ने अपना नाम खुशी बताया है। दोनों सोनभद्र के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच के साह ही कार्यवाही में जुट गई है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी मक्खनपुर का कहना है कि खड़ी कार से मोटरसाइकिल टकराने के कारण वृद्ध की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।