अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत
मीरजापुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। चुनार क्षेत्रान्तर्गत बरेवा स्थित एक ढाबा के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई।
जमुई निवासी उमा सिंह (70) सुबह घर से टहलने निकले थे। उसी दौरान सड़क पर पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व चुनार पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।