जैतपुरा में कूड़ा गाड़ी की चपेट में आकर वृद्ध ने दम तोड़ा, क्षेत्रीय लोगों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी, 05 नवम्बर(हि.स.)। जैतपुरा थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के समीप रविवार को नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आकर 60 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पाते ही घटना स्थल पर मृतक के परिजनों के साथ क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस अफसरों ने घटना से नाराज क्षेत्रीय लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजाद पार्क क्षेत्र के निवासी वृद्ध मदनलाल अपने घर का सामान खरीदने के लिए पार्क के समीप से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम की कूड़ा गाड़ी को ड्राइवर पीछे कर रहा था। वाहन से धक्का लगते ही मदनलाल सड़क पर गिर गए और गाड़ी उनके ऊपर चढ़ गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। लोगों ने गंभीर रूप से घायल मदनलाल को मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी पाकर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। थाना प्रभारी ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।