ट्रेन का इंतजार कर रहे वृद्ध की स्टेशन पर माैत
जौनपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। बरसठी थाना क्षेत्र में बरसठी स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन पकड़ने आए वृद्ध की मौत हो गई। शनिवार सुबह 10:40 पर रायबरेली से चल कर जौनपुर को जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से जाने के लिए निगोह के रहने वाले अनवर अली (70) दवा लेने के लिए मडियाहूं जा रहे थे। स्वास्थ्य ठीक न होने पर स्टेशन पर ही बैठ कर ट्रेन का इंतजार करने लगे। तभी अचानक से सीने में दर्द उठा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वृद्ध अकेले बैठे हुए थे, तभी इनकी तबीयत बिगड़ी और अचानक से जमीन पर गिर गए। मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जहां मृतक का बेटा अख्तर अली ने बताया कि पिता दवा लेने जा रहे थे। मडियाहूं में मेरे बहन और बहनोई इनका इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक यह घटना घट गई। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।