वृद्धाश्रम के बुजुर्ग बनेंगे आत्मनिर्भर

WhatsApp Channel Join Now
वृद्धाश्रम के बुजुर्ग बनेंगे आत्मनिर्भर


औरैया, 07 नवम्बर (हि.स.)। माधव हैप्पी ओल्ड एज होम औरैया में रह हरे बुजुर्ग माता-पिता अपने कौशल को निखार कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। ये अपने बूढ़े हाथों से धूप बत्ती, अगरबत्ती, धूप कोन, गुलाब जल, हवन सामग्री, दुर्गा पूजा किट, रूई बत्ती आदि सामग्रियों का निर्माण कर स्वावलम्बी बनने के साथ ही दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।

माधव हैप्पी ओल्ड एज होम, ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा कई वर्षों से संचालित है। मंगलवार को आराध्या वृद्ध महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से एनटीपीसी औरैया में स्टॉल लगाया गया। इस समूह की अध्यक्ष राजाबेटी व उपाध्यक्ष मधु ने बताया कि हमारे बच्चों व बहुओं ने ना कद्र समझ कर घर से निकाल दिया था और कहा था कि तुम लोग किसी काम के नहीं हो। आज हम यह कह सकते हैं कि हम किसी से कम नहीं हैं और आज एनटीपीसी मेले में हम अपना स्वयं मॉल तैयार करके और बिक्री कर मुझे बहुत आनंद मिल रहा है।

साथ ही अपने युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि ऐसा कोई भी ऐसा इंसान नहीं जो दृढ़ संकल्प लेकर कोई भी कार्य नहीं कर पाए। 'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत' तो हम लोगों ने जो वृद्ध आश्रम में रहकर जीत हासिल की है। वह सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हम लोगों का समय भी बहुत अच्छे से व्यतीत हो रहा है और आनंद भी मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story