ओला इलेक्ट्रिक ने 450वें सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया

ओला इलेक्ट्रिक ने 450वें सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया
WhatsApp Channel Join Now
ओला इलेक्ट्रिक ने 450वें सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया


- फाफामऊ में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की निःशुल्क सर्विस

प्रयागराज, 19 मार्च (हि.स.)। फाफामऊ में मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक ने अपने डी2सी सेल्स और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करते हुए 450वें सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया।

कम्पनी की शेफा ने बताया कि कम्पनी अप्रैल के अंत तक अपना सर्विस नेटवर्क बढ़ाकर 600 तक ले जाने का वादा पूरा करने की ओर बढ़ रही है। ओला का उद्देश्य पूरे देश में अपने सर्विस सेंटर्स का विस्तार करके अपने ग्राहकों की आफ्टर-सेल्स सर्विस की जरूरतों को पूरा करना है। इसी उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रयागराज के सर्विस सेंटर में पूरे दिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की निःशुल्क जांच की गई।

सर्विस सेंटर के मैनेजर अमित ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक ने बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने उत्पादों की पूरी श्रृंखला पर 8 साल की विस्तारित बैटरी वारंटी भी पेश की है। इसके अलावा कम्पनी ने अपने फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत बनाने की योजनाओं की घोषणा भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story